ख़बर गवाह
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश का दूसरा और एसएमएस अस्पताल जयपुर का पांचवा नि:शुल्क हुआ सफल ह्रदय प्रत्यारोपण
सीकर 19 जनवरी। जिला कलेक्टर सीकर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय के सी टी सर्जरी विभाग ने गुरुवार को एक और कीर्तिमान बनाते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश का दूसरा और एसएमएस अस्पताल जयपुर का पांचवा नि:शुल्क सफल ह्रदय प्रत्यारोपण कर अपना नाम किया जिसके लिए अंगदान सीकर के अशोक सैनी ने किया।
गौरतलब है कि सीकर के अशोक सैनी का 11 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर श्री कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से मणीपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था। चिकित्सकों के दलों द्वारा अशोक सैनी को ब्रेन डेड घोषित किये जाने के बाद उनके परिवारजनों ने अंगदान की सहमति दी थी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बांगड़ी स्थित सी.टी.वी.एस विभाग के ऑपरेशन थिएटर में यह ऑपरेशन किया गया, 6 घंटे चले इस जटिल ऑपरेशन में मरीज कान्हाराम का खुद का बीमार हृदय निकाल कर अंगदाता अशोक सैनी का नया हृदय प्रत्यारोपित कर दिया गया। मरीज को हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर आईसीयू में वेंटिलेटर एवं जीवन रक्षक दवाइयों पर रखा हुआ है।
हृदय प्रत्यारोपण के लिए दो टीमें बनाई गई जिसमें एक टीम ने मणिपाल चिकित्सालय से अशोक के हृदय को निकाला गया। जिसमें प्रमुख सर्जन डॉक्टर राजकुमार यादव, डॉ. रामचरण चतुर्वेदी, डॉक्टर रामस्वरूप सेन, डॉक्टर तेजकरण, डॉक्टर वक्ता प्रांजली परफ्यूशनिस्ट, राकेश चंद्रपाल, कमल सैनी, अमित कुमार, दूसरी टीम ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय के बांगड़ परिसर में हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन थिएटर में कानाराम का बीमार हृदय निकालकर निकाला गया। प्रमुख सर्जन डॉक्टर राजकुमार यादव, वरिष्ठ आचार्य एवं इकाई प्रभारी प्रमुख एनेस्थेटिक डॉ अंजुम सैयद, डॉ रामगोपाल यादव, डॉ रामस्वरूप सेन, डॉ राजेश शर्मा, डॉ तेजकरण, डॉ वक्ता राम चौधरी, डॉ संदीप, डॉ.अनुराग, डॉक्टर ध्रुव, एनेस्थीसिया डॉ. अंजुम सैयद डॉ.इंदु, डॉक्टर अरुण, कार्डियक परफ्युजनिस्ट पुलकित आचार्य प्रांजली, अमित कुमार, हृदय प्रत्यारोपण कोऑर्डिनेटर राम रतन, रामप्रसाद, नर्सेज विश्वनाथ शर्मा इंचार्ज सुधा, संतोष, सत्य प्रकाश, चंद्रपाल, सुषमा, शेखर, कमल सैनी वार्ड बॉय, हृदय प्रत्यारोपण आईसीयू इंचार्ज रोशन यादव एवं मनीष माथुर, राजेश, राकेश, अविनाश ने मरीज को आईसीयू में रिसीव किया तथा अन्य सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments