ख़बर गवाह
एसएमसी, एसडीएमसी सदस्यों के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
सीकर 23 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी में सोमवार को दो दिवसीय एसएमसी, एसडीएमसी सदस्यों के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोर्वधन सिंह भास्कर ने बताया कि राज्य सरकार की एक महती योजना है, जिसमें अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ने के लिए समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती हैं। मास्टर ट्रेनर के रूप में जयदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के टास्क नंबर 198 के अनुसार सोशल इश्यू और स्टिग्मा पर प्रधानाचार्य, प्रशासक परामर्शदाता और विद्यालय को संवेदनशील बनाए जाने के लिए इनका प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।
प्रशिक्षण में राजकमल जाखड़ ने धागे से गतिविधि करवाते हुए उपस्थित संभगियों को समझाया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य, शिक्षक, विद्यार्थियों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन के साथ करने से ही वह विद्यालय नई ऊंचाइयों पर पहुंचता है। राजकमल ने बताया कि विद्यालय की योजनाओं को उपस्थित सदस्यों को विस्तार से बताया जाता है। मिड डे मील, बाल अधिकार, बालसभा, हरित पाठशाला कार्यक्रम, अक्षय पेटिका, समावेशी शिक्षा, वैकल्पिक शिक्षा, औपचारिक शिक्षा, स्वैच्छिक अनुदान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, आपदा प्रबंधन, सहित अनेक मुद्दों को इसमें शामिल किया जाता है। कार्यक्रम प्रभारी संदीप कुमार पारीक ने उपस्थित सदस्यों के सामने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताया। इस अवसर पर कैलाश चंद्र, अशोक कुमार, शंकर सिंह शेखावत, विनोद कुमार ,राधेश्याम, सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, सुरेंद्र कुमार, बनवारी लाल उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments