ख़बर गवाह
समन्वय से दायित्व पूर्ण करें - जिला कलेक्टर
सीकर 27 दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह जिला खेल स्टेडियम में 26 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारी राष्ट्रीय पर्व के लिए मुख्य समारोह स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं आपसी समन्वय से पूर्ण करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को उत्साह व उमंग के साथ गरिमापूर्ण माहौल में जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से समारोह स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड, मार्च पास्ट व व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी, समारोह स्थल पर पांडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ उपस्थित होवें।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजेे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात मार्च पॉस्ट, महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य-गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों की संदेश परक झांकियों का प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। बैठक में आयोजन की रिहर्सल, स्टेडियम की साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, शहर के मुख्य चौराहों, प्रवेश द्वारों पर रोशनी की सजावट करने, पुरस्कार दिये जाने के लिए 15 जनवरी तक प्रस्ताव भिजवाने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, अतिरिक्त सीएमएचओ अशोक महरिया , बजरंग लाल खीचड, परिवहन निरीक्षक, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, उद्घोषक व व्याख्याता सरोज लोयल, शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत, सीडीईओ रामचंद पिलानियां सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments