अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

 ख़बर गवाह 

सड़क सुरक्षा पर हुई कार्यशाला, बच्चों के लिए निबंध, पोस्टर, पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का किया आयोजन


सीकर 13 जनवरी। 32 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शुक्रवार को झाबर सिंह घायल परिवहन निरीक्षक द्वारा मेट्रिक्स हाई स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल एवं ज्योतिबा फूल शिक्षण संस्थानों में सड़क विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूली बच्चों, स्टॉफ सदस्य एवं बालवाहिनी चालकों को सड़क पर सुरक्षित संचालन के लिए आवश्यक टिप्स बताते हुए यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने एवं परिजनों, रिश्तेदारों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। बालवाहिनी चालकों को दुर्घटना रहित संचालन एवं छात्र—छात्राओं को निर्धारित व सुरक्षित बस स्टैण्ड पर उतारने एवं चढ़ाने, निर्धारित गति से वाहन संचालन एवं समस्त कागजात एवं वैध लाइसेन्स साथ रखने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही कार्डियक अटैक की स्थिति में किस तरह बचाव किया जा सकता है, सीपीआर के लिए मैनिनिन पर आवश्यक डेमो देकर बचाव की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध, पोस्टर, पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने बताया कि सड़क का जागरूकता के लिए कलैण्डर के अनुसार शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जो पूरे सप्ताह एवं आगे भी आमजन की जागरूकता के लिए जारी रहेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलक्टर सीकर रतन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत रोडवेज बस स्टैण्ड पर नेत्र चिकित्सा जांच शिविर रोडवेज चालकों, परिचालकों की नेत्र जांच शिविर चिकित्सा विभाग के सहयोग से किया गया।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments