ख़बर गवाह
बिना आईएसआई मार्का और घटिया क्वालिटी के खिलौने किए जब्त
सीकर 12 जनवरी। भारतीय मानक ब्यूरों राजस्थान की टीम द्वारा गुरूवार को शहर के स्टेशन रोड़ पर स्थित मेसर्स टॉय हाउस नामक दुकान पर छापेमारी की कार्यवाही कर बड़ी संख्या में बिना आई. एस. आई मार्का और घटिया क्वालिटी के खिलौने जब्त किए गए। जिनमें ज्यादातर खिलोने मेड इन चाइना पाए गए।
भारतीय मानक ब्यूरों टीम के उपनिदेशक राहुल वर्मा ने बताया कि ग्राहक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार द्वारा खिलौंनो को भारतीय मानक ब्यूरो के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत रखा गया है। भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (बीआईएस एक्ट 2016) और खिलौंनो से सम्बंधित भारत सरकार के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के अनुसार बिना आईएसआई (ISI) मार्क के खिलौनों को बेचना दंडनीय अपराध है और विक्रेता द्वारा इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा समय-समय पर इस तरह की कई मुहिम चलाई जाती है। इससे पहले भी जयपुर और अलवर में घटिया खिलौनों पर इस तरह की ज़ब्ती की कार्यवाही की जा चुकी है। ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर बीआईएस केयर एप भी लॉंच किया गया है जिससे ग्राहक स्वयं ISI मार्क एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते हैं बल्कि बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर HUID संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रमाणिकता जान सकते है तथा एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments