ख़बर गवाह
जिला युवा संसद का हुआ आयोजन
सीकर 29 जनवरी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रविवार को सीकर मे जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सीकर के जिला युवा अधिकारी तरुण जोशी व नेशनल यूथअवार्डी सुधेश पूनियाँ उपस्थित रहे । इस आयोजन मे अजमेर, अलवर, झुंझुनू, चूरू व सीकर के 25 वर्ष के चयनित युवाओं ने भाग लिया। यहां से चयनित युवा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रतिभागियो से संवाद करते हुए कहा कि भारत आज विश्व मे सबसे युवा देश है ओर यहां के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे अवसर प्रदान किए जा रहे है। सांसद द्वारा सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की गई। तरुण जोशी व सुधेश पूनियां ने सांसद का शॉल व अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसौदिया, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक एस एन भटनागर द्वारा सांसद का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में अलवर से पंकज यादव, अजमेर से जयेश मीणा, चूरू से मंगल जाखड़ व झुंझुनू से जिला युवा अधिकारी मधु यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में जज की भूमिका डॉ. अशोक तानण राजकीय कला महाविद्यालय सीकर, सुरेंद्र राजोरिया कार्यक्रम प्रभारी बजाज ट्रस्ट, डॉ. गरिमा शर्मा मोदी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ सीकर, सुनील पारमुवाल डी. डी. न्यूज़ तथा नेशनल यूथ अवार्डी सुधेश पूनिया द्वारा निभाई गई।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments