ख़बर गवाह 

 संत श्री नारायणदास यूथ मंड़ल का राज्य स्तरीय श्रेष्ठता पुरस्कार के लिए चयन

सीकर जिले से पहली बार यूथ मंडल राज्य स्तर अवाॅर्ड के लिए चयनित राज्य निदेशक के नेतृत्व में निरीक्षण टीम पहुंची अजीतगढ़, युवाओं, खिलाडियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित

सीकर 02 फरवरी। संत श्री नारायणदास यूथ मंडल (नेहरू युवा केन्द्र सीकर) का जिला स्तर के बाद अब राज्य स्तर पर श्रेष्ठता पुरस्कार के लिए चयन होने पर गुरूवार को मंडल रिकाॅर्ड व गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए राज्य निदेशक महेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम अजीतगढ़ पहुंची। टीम ने युवाओं व खिलाडियों से संवाद कार्यक्रम रखा, जिसमें युवाओं ने मंडल के द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर राज्य निदेशक सिसोदिया ने राउमावि के पास यूथ मंड़ल कार्यालय का उद्घाटन पद्मश्री अवाॅर्डी जगदीश प्रसाद पारीक के आतिथ्य में किया। सीकर जिला युवा अधिकारी तरूण जोशी ने बताया कि अजीतगढ़ ब्लाॅक में संतश्री नारायणदास यूथ मंड़ल ने युवाओं के लिए अनेकों कार्यक्रम संचालित करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। हाल ही में मंडल का जिला स्तरीय श्रेष्ठता अवाॅर्ड 25 हजार रूपए में चयन के बाद राज्य स्तर पर सीकर जिले में अब तक का पहला मंड़ल होने का गौरव हासिल किया हैं। इससे पूर्व कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अक्षय कुमावत, सचिव धनंजयसिंह, उपाध्यक्ष व एआईएस कोच अनुराग मंगावा के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बांधकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में राज्य निदेशक सिसोदिया ने कहा कि नेहरू मंड़ल युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ जोड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए तैयार करने का माध्यम हैं। उन्होनें अजीतगढ़ मंडल का निरीक्षण पर खुशी जाहिर करते हुए माॅडल यूथ मंडल बनने का संदेश दिया।
इस मौके पर राज्य कार्यालय लेखाधिकारी रमेशचन्द्र गौतम, जीएसएस संचालक मंडल सदस्य जेपी जाट, सी.के.मीणा, पवन कुमावत, क्षेत्रीय विकास परिषद पूर्व अध्यक्ष जीएल टेलर, सुरेन्द्र डागर, यूथ मंडल उपाध्यक्ष पूरणमल प्रजापत, शोभित सैनी, मनीष चैधरी, सुरेन्द्र गुर्जर समेत अनेक युवा व गणमान्य लोग मौजूद थे।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments