ख़बर गवाह
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य लोहिया 8 फरवरी को सीकर आएंगे
सीकर 03 फरवरी। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग जयपुर के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया 8 फरवरी को सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य 8 फरवरी बुधवार को प्रात: 6 बजे रतनगढ़ से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे फतेहपुर पहुंचेंगे तथा प्रात: 11.30 बजे नगरपालिका फतेहपुर के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं एवं जन अभाव—अभियोग सुनेंगे तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समाज को लाभ दिलाये जाने के संबंध में चर्चा करेंगे।
सदस्य लोहिया दोपहर 3 बजे नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं एवं जन अभाव—अभियोग सुनेंगे तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समाज को लाभ दिलाये जाने के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद सदस्य लोहिया 4.30 बजे नगर परिषद सीकर के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं एवं जन अभाव—अभियोग सुनेंगे तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समाज को लाभ दिलाये जाने के संबंध में चर्चा करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सीकर में करेंगे। उन्होंने बताया कि सदस्य ओमप्रकाश लोहिया 9 फरवरी गुरूवार को प्रात: 9.30 बजे सीकर से नवलगढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments