उप जिला अस्पताल, राजकीय विद्यालय पलसाना व नंदघर का किया औचक निरीक्षण

 ख़बर गवाह 

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अजीतगढ़ उप जिला अस्पताल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना, बागरियावास, छिलावाली व नंदघर का किया औचक निरीक्षण


सीकर 25 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव शनिवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अस्पताल में ई-मित्र सेवा शुरू करवाने के लिए अस्पताल प्रभारी को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए वहीं उपजिला अस्पताल के गायनिक डॉ. विजय सैनी की सेवाओं की सराहना भी की।
जिला कलेक्टर ने इन्दिरा रसोई में सुधार के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अस्पताल पीएमओ को सुधार के आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस दौरान श्रीमाधोपुर एसडीएम दिलीप सिंह सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी व अस्पताल स्टॉफ उपस्थित रहा।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव बागरियावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होनें विद्यालय की छात्राओं से गुड टच, बेड टच पर कई सवाल जवाब किए। साथ ही बालिकाओं का हौंसला अफजाही करते हुए कहा कि वें किसी भी सूरत में बेड टच को बर्दास्त नहीं करे। अपराध को दबाना सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने बेड टच के प्रकार, बचने के तरीके, कानूनी सहायताओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य अमरचंद रैगर से विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही बच्चों से पढाई संबंधित सवाल—जबाब भी किए।
जिला कलेक्टर मिड—डे—मील का निरीक्षण करने पहुंचे तो बच्चे बूंदी—पूड़ी की स्पेशल डाइट खाते पाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। वहीं बूथ लेवल अधिकारियों से मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने सहित कई जानकारियां ली और उनको पूर्णतया पारदर्शिता के साथ मतदाता सूचियों का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नंदघर में वजन तोलने की मशीन, ऊंचाई मापने के यंत्र, केंद्र के बच्चों का माप तौल किया तथा साफ—सफाई की जांच की। इस दौरान उड़ान योजना के अंर्तगत वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नेपकिन आदि के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर डॉ.यादव ने पलसाना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छिलावाली की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर गुड टच—बेड टच के बारें में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, पलसाना प्रधानाचार्य मदन लाल यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद काछवाल निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments