ख़बर गवाह
किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला की उपस्थिति में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन
सीकर 24 फरवरी। कृषि विज्ञान केंद्र, फतेहपुर द्वारा शुक्रवार को ग्राम बावड़ी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसान आयोग के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने की। इस दौरान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए बहुत से कार्य कर रही है व किसानों को विभिन्न प्रकार के खेती संसाधन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों के पास पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि देश के कृषि विज्ञान केंद्र आत्मनिर्भर भारत बनाने एवं किसान समृद्धि के मुख्य केंद्र बिंदु है। किसानों की आय और उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोगशालाओं में विकसित नई कृषि तकनीकों एवं उन्नत कृषि क्रियाओं को किसानों तक पहुंचाने एवं किसानों की समस्याओं के समाधान में कृषि विज्ञान केंद्रों की अहम भूमिका है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. सुदेश कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्विधालय जोबनेर ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत 8 कृषि विज्ञान केंद्र है जिसमें से 2 सीकर जिले में है।
उन्होंने बताया कि सीकर जिले का दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र रींगस के पास अरनियां गांव में 20 हेक्टयर भूमि पर संचालित है इसलिए दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर एवं नीमकाथाना क्षेत्र के किसानों को अब खेती संबंधित उन्नत तकनिकी जानकारी प्राप्त करने के लिए फतेहपुर नहीं जाना पड़ेगा।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर के दुलड़ ने अनुसूचित जाती उप-योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के साथ—साथ नि:शुल्क खाद- बीज, कृषि उपकरण, फलदार पौधे व सब्जियों की नर्सरी आदि उपलब्ध कराए जा रहे है। कार्यक्रम में 300 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
इस दौरान संयुक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. लालाराम, डॉ. महेश चौधरी, भागीरथ सबल, रामचंद्र बाजिया, मुकेश बावलिया, दीपाराम उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments