ख़बर गवाह
मारू बालिका विद्यालय में वार्षिक उत्सव, भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
सीकर 25 फरवरी । राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, पूर्व छात्रा सम्मेलन के साथ बारहवीं बोर्ड परीक्षा छात्राओं का आशीर्वाद एवं शुभकामना दिवस आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मारू बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने की, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर जी एल राठी एवं विशेष अतिथि उपसभापति अशोक चौधरी, समाजसेवी कांता प्रसाद मोर, मारू पूर्व प्रधानाचार्य संतोष दाधीच, विनीता शर्मा, समाजसेवी एवं भामाशाह डॉ. संपत्ति मिश्रा, डॉक्टर एन डी मिश्रा, हाजी मकबूल अहमद चौहान, जादूगर आंचल, राष्ट्रीय नृत्यांगना एवं टीवी कलाकार श्रीमती सिमरत कौर, शिक्षाविद वीर चक्र धारी खोसला, सुशीला सैनी, मधु पाठक, एसएमसी की अध्यक्ष श्रीमती निर्मलाअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने स्वागत भाषण व विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्राओं एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र, मेडल स्मृति चिन्ह, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. जी एल राठी एवं कांता प्रसाद मौर ने छात्राओं को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर जोर दिया तथा शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण जादूगर आंचल का मोटिवेशनल स्पीच व जादू के कारनामे रहे, साथ ही नृत्यांगना सिमरत कौर का कत्थक नृत्य के ठुमके रहे, जिसे छात्राओं ने काफी पसंद किया। छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहे। अंत में कक्षा 12 बोर्ड छात्राओं को तिलकार्चन, पेड़े व दही खिलाकर, पुरस्कार देकर विदाई दी, बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुमन, वरिष्ठ अध्यापक सुमन ने संयुक्त रूप से किया।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments