ख़बर गवाह
खाटूश्यामजी में विभिन्न रास्तों, पार्किंग सहित मेलें की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का लिया जायजा
खाटूश्याम मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
सीकर 06 फरवरी। उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम, देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत सोमवार को खाटूश्यामजी पहुंची। इस दौरान उन्होंने श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। उन्होंने खाटूश्यामजी के सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर श्रृद्धालुओं के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाएं देखी व बाबा श्याम के मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री रावत ने निर्देशित किया कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करें की मेले के दौरान कोई भी भिक्षावृत्ति करते हुए न पाया जाए तथा देवस्थान विभाग बड़े मंदिरों जैसे मेहंदीपुर बालाजी, रामदेवरा, गोगामेड़ी, सांवरियां मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर सहित मंदिरो में दिव्यांगों को सुगमता से दर्शन करवाने के लिए उनका ऑनलाइन आवेदन लेकर उसकी लिस्ट मंदिर कमिटी को भिजवाये जिससे उनके दर्शनों के लिए अलग लाइन हो। उन्होंने खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में रेन-बसेरों की व्यवस्था करें तथा लाइनों में खड़े भक्तों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था वहीं की जाए। प्रभारी मंत्री ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की।
इस दौरान बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ एवं मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, सहायक मेला मजिस्ट्रेट विपुल चौधरी, मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, संतोष शर्मा, गोविन्द पटेल सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार से शुरू हुए बाबा श्याम के दर्शन:—
गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर कमेटी (रजि.) खाटूश्यामजी, सीकर ने सुलभ एवं सुगम दर्शन व्यवस्थार्थ 13 नवम्बर 2022 को श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी को आम दर्शनार्थ पूर्ण रूप से बंद किया गया था, जो सोमवार को उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम, देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत द्वारा किए गए बाबा श्याम के दर्शनों के साथ ही आम दर्शनार्थ के लिए खोल दिया गया हैं।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments