नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर सम्पन्न

ख़बर गवाह 

शिविर में 61 विशिष्ट जनों को जिनके हाथ कोहनी के नीचे से कटे हुए कृत्रिम फंक्शनल हाथ लगाये गए


सीकर 12 फरवरी। लॉजिस्टिक वर्ष 22-23 का सबसे महत्वपूर्ण शिविर रविवार को रीज़न 20 स्वीट वॉयलेट(सौजन्य से लॉयन्स क्लब सीकर क्राउन) एवं रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
शिविर में 61 विशिष्टजनों को जिनके हाथ कोहनी के नीचे से कटे हुए थे उन्हें कृत्रिम फ़ंक्शनल हाथ लगाये गए। इन हाथों से उन्हें किस तरह से लिखना है, खाना खाना है, वाहन चलाना है, तथा अपने दैनिक कार्यों को किस तरह करना है इत्यादि की ट्रेनिंग दी गई। सभी लोग अपने कटे हुए हाथ के लिए फंक्शनल हाथ पाकर काफ़ी ख़ुश नज़र आए।
कार्यक्रम में प्रांत पाल लॉयन रोशन सेठी ने कहा कि सीकर मे सभी लायन साथियों के बहुत अच्छे सेवा कार्य हो रहे है, यह कार्य वास्तव में मानव सेवा का पर्याय हैं।
मुख्य अतिथि सीनियर आईएएस सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अच्छा कार्य करती है।
एलएन 4 एम्बेसेडर रोटेरियन, सीए एस एल गंगवाल ने कहा कि लायंस क्लब ने बहुत ही अच्छी मेहनत की है जिससे सौ से छब्बीस के उपर विशेष जनो का रजिस्ट्रेशन हुआ है 
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि लायन्स क्लब सीकर में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य लायन्स क्लब कर रही है।
रीज़न चेयर पर्सन एम.जे. एफ़ लायन डॉक्टर यूसुफ़ अली देवड़ा कहा कि यह प्रोजेक्ट करना मेरे लिए एक ड्रीम रहा है जो आज पूरा हुआ है।
इस दौरान लायन्स क्लब सीकर क्राउन के अध्यक्ष डॉक्टर नवीन सैनी ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं सचिव एवं प्रोजेक्ट चेयर पर्सन डॉक्टर शिवपाल कुड़ी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉक्टर सम्पति मिश्रा ने बड़े ही अच्छे तरीक़े से संचालित किया।
शिविर के सफल होने के लिए विशेष सहयोग के लिए रीज़न चेयर पर्सन  डॉक्टर यूसुफ़ अली देवड़ा ने प्रिंस एजुकेशन हब सीकर, एमबी  ज्वेलर्स  एवं रेडक्रॉस सोसाइटी सीकर ब्रांच  एवं आशा फ़्रेश लुक को धन्यवाद दिया।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग सीकर एवं फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट एस के हॉस्पिटल सीकर ने अपनी सेवाएँ दी।
कार्यक्रम में प्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शिवपाल कुड़ी, लॉयन क्लब सीकर क्राउन के अध्यक्ष लॉयन नवीन सैनी, लायन राजीव लोचन शर्मा, लॉयन सुनील खंडेलवाल, लायन सुरेंद्र चौधरी, लॉयन मनोज गोरा, लायन सुमन खेतान, लॉयन शिव प्रसाद सोनी, लायन अमित मंडीवरा, लॉयन विवेक सोनी आदि उपस्थित थे ।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments