ख़बर गवाह
सीकर एक फरवरी। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने सीकर में देवनारायण की गुरुकुल योजना के अंर्तगत आने वाले विधालयो में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञानदेव पब्लिक स्कूल में निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पंजीयन स्टाफ हाजरी रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड की उपसचिव रेखा गुर्जर व जिले के सम्बंधित अधकारियों के साथ बारीकी से जांच की तथा जांच में पाया कि छात्रावास विद्यालय से अलग किराए के भवन में संचालित है और रसोई की व्यवस्था नही है। छात्र-छात्राएं कच्चे रास्ते से किसी अन्य जगह खुले टीन सेड के अंदर खाना खाने जाते है, जो की नियम के बिलकुल विरुद्ध है और अधिकतर विधालय परिसर कच्चा व खुला पाया गया, जिससे बच्चों को मौसमी बीमारियां लगने की आशंका बनी हुई है। छात्र-छात्राओ को पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था नही पाई गई। छात्र-छात्राओ के कमरे भी छोटे पाए गए, जिससे बच्चों को अध्ययन करने में काफी परेशानी होती है। बोर्ड अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देवनरायण की गुरुकुल योजना के अंर्तगत कोताही बिलकुल बर्दाशत नहीं की जाएगी, साथ ही मौजूद अधिकारियो को रिपोर्ट तैयार कर सक्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
वहीं बोर्ड अध्यक्ष अवाना ने भारतीय सी. सै. स्कूल में निरीक्षण किया, जिसमें स्कूल की चार दिवारी छोटी पाई गई और बच्चें अनुपस्थित पाए गए तथा पंजीयन रजिस्टर, हाजरी रजिस्टर रिकॉड की बारीकी से जांच की गई। बोर्ड अध्यक्ष ने छात्रों से बात की, जिसमे छात्र-छात्राओ ने खाने की गुणवत्ता की शिकायत की, जिस पर बोर्ड अध्यक्ष ने स्वयं मेस में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की तथा स्कूल संचालक को सुविधाओ में सुधार करने को कहा साथ ही तय समय में सुधार नहीं करने पर संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही के निर्देश दिए।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments