ख़बर गवाह
सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम 13, 14 व 15 मार्च को
सीकर 10 मार्च। जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सीकर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षत बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम सीकर के जिला रोजगार कार्यालय रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में प्रात: 11 से सायं 4 बजे तक 13 मार्च 2023 को नीमकाथाना, पाटन, अजीतगढ़, दांतारामगढ़, 14 मार्च को श्रीमाधोपुर, पलसाना, लक्षमगणगढ़, नेछवा, 15 मार्च 2023 को धोद, खण्डेला, फतेहपुर, सीकर, रामगढ़ शेखावाटी के लिए कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी।
जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी व एसआई रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी कपिल शर्मा व सहायक भर्ती अधिकारी राजेश कुमार द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा सुपरवाईजर एवं सुरक्षा जवान की भर्ती की जायेगी। इसके लिए भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ, 10 वीं पास, हाईट 170, सीएमएस वजन 55 किलो, सीना 80—85 सेमी तथा आयु 21—35 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा। एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी जयपुर द्वारा भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एंव प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थाओं व मल्टीनेशनल क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज के साथ नियत तिथि को उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments