राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव 2023

ख़बर गवाह 

 राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव 2023 के लिए प्रगतिशील कृषकों के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सीकर 13 मार्च। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा सीकर रामरतन स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मोटा अनाज के अधिकाधिक उपयोग और प्रचार-प्रसार के लिये कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा जयपुर में 13 मार्च 2023 को आयोजित राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव 2023 में भाग लेने सीकर जिले के 50 प्रगतिशील कृषकों के भ्रमण दल को उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा राम रतन स्वामी व कृषि अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सामोता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपनिदेशक आत्मा स्वामी ने बताया की भ्रमण दल प्रभारी राजेश कुमार घायल व दीपाराम जाट कृषि पर्यवेक्षक होंगे। दो दिवसीय भ्रमण का आयोजन आत्मा कैफेटेरिया बी-4 (बी) के तहत किया जायेगा। भ्रमण दल रात्रि विश्राम कृषि विज्ञान केन्द्र टांकरडा चौमू में करेंगे तथा 14 मार्च 2023 को कृषि विज्ञान केन्द्र, टांकरडा तथा क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों के खेतों पर भ्रमण कर कृषि की नवीनतम जानकारी हासिल करेगा।





Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate



Post a Comment

0 Comments