ख़बर गवाह 

 जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

सीकर 28 मार्च। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सभी विभागों की भौतिक एवं वित्तिय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सशक्तिकरण की दिशा में चल रही सभी योजनाओं एवं कानूनों की समन्वित प्रचार-प्रसार सामग्री को आगामी कार्ययोजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर डिकॉय ऑपरेशन चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने वित्तिय वर्ष 2022-23 में शेष रहे चिकित्सा विभाग को आवंटित बजट की राशि का उपयोग पीसीपीएनडीटी, बीबीबीपी, कन्या भूण्र हत्या व गुड टच, बेड टच पर फ्लैक्सी, बैनर बनवाकर उपयोग में लेने के लिए निर्देशित किया गया।जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने सभी विभागों को जिनमें 50 से अधिक महिला कार्मिक कार्यरत हैं एवं बड़े कोचिंग संस्थानों में ‘क्रेच स्थापित करने के लिए जिला नवाचार निधि एवं सीएसआर फंड को काम में लेने के निर्देश दिए। इसके लिए विशेष रूप से पुलिस लाइन, जिला जनाना अस्पताल में शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देश प्रदान किये गये।बैठक में सहायक निदेशक द्वारा सक्षम नवाचार अभियान एवं विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की विडियो डॉक्यूमेन्टरी प्रस्तुत की गयी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर पेंटर रघुवीर सिंह भाटी द्वारा निर्मित पेंटिग्स की प्रदर्शनी महिला अधिकारिता विभाग द्वारा लगाई गई जिसका कलेक्टे्रट परिसर में जिला कलेक्टर एवं समिति के सदस्यों ने अवलोकन कर सराहनीय बताया।इस दौरान जिला महिला समाधान समिति एवं उड़ान योजना की समीक्षा बैठक का आयेजन भी किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषाहार वितरण पूर्णतया शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए गुणवता जांच कर रिपोट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये।



Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments