ख़बर गवाह
शेखावाटी युवा महोत्सव के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त
सीकर 28 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर 18 व 19 अप्रेल 2023 को शेखावाटी युवा महोत्सव के आयोजन के लिए जिला स्तरीय विभिन्न समितियों का गठन कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर विभिन्न दायित्व सौंपे है।
आदेशानुसार प्रचार-प्रसार समिति में सहायक निदेशक जनसम्पर्क सीकर पूरण मल, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग सीकर अनु शर्मा, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र सीकर तरूण जोशी, पंजीकरण समिति में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सीकर शीशराम कुल्हरी, जिला खेल अधिकारी सीकर अशोक कुमार, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सामौर, एनालिस्ट प्रोग्रामर मुकेश गाड़ोदिया, भोजन एवं आवास समिति में सचिव यूआईटी सीकर राजपाल यादव, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, समन्वय समिति में जिला रसद अधिकारी सीकर कपिल कुमार, सहायक कलेक्टर मुख्यालय प्रथम सुशील कुमार सैनी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर ओमप्रकाश राहड़, सांस्कृतिक समिति में सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, सहायक निदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग डॉ. अनुराधा सक्सेना, हॉट मेला व फ्लैगशीप योजना आयोजन समिति में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सीकर विकास, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, प्रतियोगिता संचालन समिति में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर विनोद जानू, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लालचंद नहलिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सीओ स्काउट बसंत लाटा, नियंत्रण कक्ष समिति में कार्यालय अधीक्षक जिला कलेक्ट्रेट सीकर राकेश गुप्ता, आमंत्रण पत्र एवं छपाई वितरण समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा को नियुक्त किया गया है।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments