अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित,

 ख़बर गवाह 

महिला सशक्तिकरण, इंदिरा महिला शक्ति योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान


सीकर 14 मार्च। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत मंगलवार को प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सीकर गायत्री कंवर, विशिष्ठ अतिथि इंदिरा चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ आईएएस प्रतिभा वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश गढ़वाल, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, समाजसेवी बीएल मील, लेखाधिकारी राजीव महला, वरिष्ठ चिकित्सक राजेश कुमार, नंदलाल पूनिया, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल सहित अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुनीता देवी, सुख देवी, मंजू देवी, भंवरी देवी, मंजू देवी, माया देवी, मंजू जोशी, मंजू स्वामी, ममता, सुमन देवी, साधना सेठी का प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
इंदिरा महिला शक्ति योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ को प्रथम, श्री कल्याण वुमन वेलफेयर सोसायटी दांतरामगढ़, एक ख्वाईश एजुकेशन फाउडेंशन जयपुर को द्धितीय, ज्योति कुमावत को तृतीय, लाल चंद रैगर फतेहपुर, अनिता देवी मुण्डरू श्रीमाधोपुर को इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मोमेंटो, शॉल  व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं का आत्मनिर्भर बनाने में उनका सहयोग करें क्योंकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी तभी देश का विकास होगा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में उपखण्ड़ अधिकारी दांतारामगढ़ आईएएस प्रतिभा वर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महिलओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिनका समुचित लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज की हर शिक्षित महिला अपने परिवार व समाज की महिला व बालिकाओं को योजनाओं के प्रति जागरूक करें ताकि जागरूकता के अभाव में उनकों भी योजनाओं का लाभ मिल सके और वें भी आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश के विकास में योगदान प्रदान करें।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग द्वारा सभी अतिथियों का शॉल, स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं मीडियाकर्मियों ने अतिथियों से महिला सशक्तिकरण पर चलाई जा रही योजनाओं के बारें में प्रशनोत्तरी की। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अनुराधा सक्सेना ने सभी आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।




Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments