ख़बर गवाह
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों के आयोजनों के संबंध में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ली बैठक
सीकर 14 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव व पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने मंगलवार को जीणमाता मेला, आगामी धार्मिक पर्व रामनवमी पर होने वाली रथ यात्राओं में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की और आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ़. यादव ने कहा कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आगामी त्यौंहारो जैसे जीणमाता मेला, रामनवमी पर होने वाली रथ यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में आगामी धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए आमजन व जनप्रतिनिधियों का भी आवश्यक सहयोग लेना सुनिश्चत करें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि सीकर जिले में दुर्घटना बहुत ही ज्यादा संख्या में होती है जिसे कम करने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने सड़क, परिवहन, मेडिकल, पुलिस के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की है जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी सीकर जय कोैशिक सहित उपखण्ड़ अधिकारी, पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments