ख़बर गवाह
भीलवाड़ा में सर्वाधिक 7464 कनेक्शन जारी
अप्रैल माह में जारी होंगे 12 हजार कृषि कनेक्शन
सीकर, 04 अप्रैल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण की अगुवाई में किसानों को बिजली कनेक्शन जारी करने में शानदार कार्य करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 43821 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने इस दौरान सर्वाधिक 7464 कृषि कनेक्शन भीलवाड़ा सर्किल में जारी कर किसानों को लाभान्वित किया है। अजमेर डिस्कॉम ने अप्रैल माह में 12 हजार कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य तय किया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अजमेर सिटी सर्किल में 1914, अजमेर जिला सर्किल में 2429, भीलवाड़ा सर्किल में 7464, नागौर सर्किल में 2898, झुंझुनूं सर्किल में 5014, सीकर सर्किल में 4627, बांसवाड़ा सर्किल में 2080, डूंगरपुर सर्किल में 2142, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 4258, प्रतापगढ़ सर्किल में 2685, राजसमंद सर्किल में 2914 तथा उदयपुर सर्किल में 5396 कृषि कनेक्शन जारी किए है।
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए डिस्कॉम के अधिकारी एवं कर्मचारी प्राथमिकता से किसानों को कनेक्शन जारी कर रहे है। निर्वाण ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली का बिल समय पर जमा कराए जिससे अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सदैव जारी रहे।
अप्रैल माह में जारी होंगे 12 हजार कृषि कनेक्शन
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना के लिए जल्द से जल्द पेंडिंग चल रहे कृषि कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए गए है। अजमेर डिस्कॉम में वर्तमान में लंबित मांग पत्र जमा आवेदकों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये माह अप्रैल-2023 में सीएलआरसी एवं टर्न की आधार पर जारी किये जाने वाले कृषि कनेक्शनों के लक्ष्य वृत्तवार आवंटित किये गए है। प्रबंध निदेशक ने सभी वृताधिकारियों को निर्देशित कि कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुये आवंटित लक्ष्यों को इसी माह में आवश्यक रूप से अर्जित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आदेश के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम अप्रैल माह में 12 हजार कृषि कनेक्शन जारी करेगा।
इस सर्किल को मिला इतना टारगेट
अजमेर सिटी सर्किल - 400
अजमेर जिला सर्किल- 900
भीलवाड़ा सर्किल- 2000
नागौर सर्किल - 300
झुंझुनूं सर्किल- 750
सीकर सर्किल- 500
बांसवाड़ा सर्किल- 650
डूंगरपुर सर्किल - 1100
चित्तौड़गढ़ सर्किल- 1400
प्रतापगढ़ सर्किल - 1200
राजसमंद सर्किल- 600
उदयपुर सर्किल - 2200
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments