ख़बर गवाह
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ
सीकर, 06 अप्रेल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, टीकाराम जूली द्वारा गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष इस योजना में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल थे, जिसे राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तैयारी करने वाले अभ्र्यथियों की समय पर कोचिंग हो सके, इसके लिए इस बार दो चरणों में आवेदन प्राप्त कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों का समय पर प्रवेश हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 06 अप्रेल से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवदेन की अंतिम तिथि 20 अप्रेल निर्धारित है। उसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाकर कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे चरण में पहली मेरिट लिस्ट निकलने के बाद माह मई-जून में आवेदन लिए जा कर दूसरी मेरिट लिस्ट जुलाई माह में जारी की जाएगी।
ये परीक्षाएं है शामिल
उन्होंने बताया कि योजनान्र्तगत 12 पाठ्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है, जिसके लिए 30 हजार सीटों का श्रेणीवार वर्गीकरण किया है। इन सीटों में यूपीएससी की 600, आरएएस की 1500, सब इंसपेक्टर या लेवल-10 के उपर की र्भतियां 2400, रीट 4500, लेवल 5 से लेवल 10 तक की र्भतियां 3600, कांस्टेबल भर्ती 2400, मेडिकल व इंजीनियरिंग की 12000, क्लैट व अन्य 3000 सहित कुल 30 हजार सीट सम्मिलित है।
आवेदन है पेपरलैस
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव, डॉ. समित शर्मा ने बताया कि योजना अंर्तगत अभ्यर्थी 20 अप्रेल 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
शासन सचिव शर्मा ने बताया कि नवीन पोर्टल पर अब समस्त दस्तावेजों का यथासंभव वैब सर्विस से सत्यापन होगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड होने की संभावना नहीं है।
उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक का प्रयोग करते हुए अब प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। अब आवेदन पत्रों का यथासंभव स्वतः अनुमोदन होता है जिससे मानवीय श्रम एवं समय की बचत होती है। आवेदन पत्रों के स्वतः अनुमोदन होने से आवेदन की अंतिम तिथि के तत्काल पश्चात वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी।
शासन सचिव ने बताया कि योजना के तहत सिविल सेवा आरएएस एंड एलाइड, मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लेट, सीए, सीएस सीएमए परीक्षाओं की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से तैयारी करने वाले अभ्र्यथियों को अन्य शहर से आकर कोचिंग करने पर आवास भोजन इत्यादि व्यय के लिए 40 हजार रुपए प्रति वर्ष भी दिया जाता है।
इस अवसर पर निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, हरि मोहन मीना, जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments