ख़बर गवाह
नागरिकों में कर्तव्य की भावना एवं एकजुटता आदि विषयों पर परिचर्चा
सीकर 12 अप्रैल। कृषि महाविद्यालय फतेहपुर में अधिष्ठाता प्रो. शीशराम ढाका की उपस्थिति में पंचप्रण युवा संवाद 2047 के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवा परिचर्चा एवं भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में अधिष्ठााता प्रो. शीशराम ढाका ने बताया कि संवाद में 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी या औपनिवेशिक मानसिकता को हटाना, अपनी विरासत के गर्व, नागरिकों के कर्तव्य की भावना एकता व एकजुटता आदि विषयों पर परिचर्चा की गई। इस चर्चा का मूलभूत उद्वेश्य युवाओं को देश के प्रति जागरूक करना एवं भविष्य निर्माण के मूलभूत बिन्दुओं पर प्रकाश डालना है।
इस दौरान सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार अत्तर ने कहा कि वर्ष 2047 में हम अपने देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें मूलभूत ढाचें को सुदृढ कर विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए इसके लिए युवओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हनुमान सिंह जाटव ने कहा कि हमें गुलामी की मानसिकता छोड़ आत्मविश्वास पैदा करना ही सफलता की जननी है। महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही करीना कल्प तिवाडी ने श्री कर्ण नरेन्द्र विश्वविद्यालय जोबनेर में पंचप्रण युवा संवाद भारत 2047 में आयोजित प्रतियोगिता में पांचवा स्थान महाविद्यालय स्तर पर व अपने दूसरे स्थान पर रही प्रियंका ने सातवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय परिवार, गांव को गौरवान्वित किया है। इस दौरान श्री कर्ण नरेन्द्र विश्वविद्यालय जोबनेर में बीएल जाट अधिष्ठाता व कृषि संकाय बीएस चंन्द्रवत ने भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments