ख़बर गवाह
101 प्रतिशत राजस्व वसूली करने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किया उत्साहवर्न
बैठक में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, हर माह राजस्व वसूली तथा पीडीसी वसूली के दिये लक्ष्य
सीकर, 5 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम के पंचशील स्थित मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान 101 प्रतिशत राजस्व वसूली करने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन प्रबंध निदेशक द्वारा किया गया। साथ ही प्रबंध निदेशक निर्वाण ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति , हर माह शत प्रतिशत राजस्व वसूली तथा पीडीसी वसूली के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लक्ष्य तय किये है प्रबंध निदेशक निर्वाण ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्कॉम का पीडीसी टारगेट 100 करोड़ है। इसलिए अप्रैल माह से ही शत प्रतिशत राजस्व वसूली तथा पीडीसी के 25 प्रतिशत की रिकवरी लानी होगी इसलिए हमें फिर से उसी उत्साह और लगन के साथ नए माइलस्टोन्स/ उपलब्धियों को हासिल करने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम कर्तव्य के तहत हमारे उपभोक्ताओं की समस्याओं को तुरन्त प्रभाव से निस्तारित करना एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करना हमारा ध्येय है।
समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं की स्थिति और प्रगति, कृषि कनेक्शन जारी करने की प्रगति (टर्नकी और सीएलआरसी आधार पर), राजस्व वसूली की योजना, सुरक्षा जागरूकता और दिशा निर्देश, मार्च, 2023 तक पीडीसी और टीएंडडी हानियों सहित राजस्व वसूली की स्थिति और 2023-24 की कार्य योजना, उपभोक्ताओं के बीच डिजिटल/ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देना, बिल में सुधार को कम करना, शहरी क्षेत्र (सभी) और ग्रामीण क्षेत्र (> 6 माह) के खराब मीटरों को बदलने की प्रगति, डीएस, एनडीएस, आंगनबाड़ी, टॉवर कनेक्शन और औद्योगिक कनेक्शन की पेंडेंसी, ट्रांसफार्मर टेस्टिंग एवं रिपेयरिंग लैब की स्थिति, जले हुए ट्रांसफार्मर की स्थिति और बदलने की प्रगति, जोनल चीफ इंजीनियर (ओ एंड एम) के कार्यालय में लिए गए विभिन्न फीडबैक (यानी एजी ब्लॉक पावर सप्लाई, ट्रिपिंग, ब्रंट टी/एफ रिप्लेसमेंट आदि) की स्थिति और गर्मी के मौसम के लिए विभिन्न लाइनों और जीएसएस के रखरखाव की स्थिति, राज-काज पोर्टल पर ई-फाइलिंग की स्थिति, मोबाइल नंबर अपडेशन की प्रगति जैसे मुद्दोंपर चर्चा की गई। बैठक के दौरान निदेशक वित्त एम.के.गोयल, निदेशक तकनीकी ए.के.गुप्ता , मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा, एम सी बाल्दी, अशोक कुमार, मुख्य लेखा नियंत्रक बी.एल.शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी ज्योति जैन, टीए टू एमडी राजीव वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पंचशील स्थित मुख्यालय पर उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments