इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
सीकर 13 अगस्त। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 14 अगस्त सोमवार को सीकर नगर परिषद सीकर, नीमकाथाना पंचायत समिति नीमकाथाना सभागार, श्रीमाधोपुर पंचायत समिति सभा भवन श्रीमाधोपुर, फतेहपुर पंचायत समिति सभागार फतेहपुर,सीकर अम्बेडकर भवन, शास्त्री नगर, नेहरू पार्क के सामने सीकर, पिपराली पंचायत समिति पिपराली,लक्ष्मणगढ़ कार्यालय जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, परिसर पंचायत समिति, लक्ष्मणगढ,नेछवा पंचायत समिति नेछवा,पाटन पंचायत समिति पाटन, दांतारामगढ़ पंचायत समिति सभागार दांतारामगढ़, पलसाना ग्राम पंचायत पलसाना,अजीतगढ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (पुराना) अजीतगढ़,खण्डेला पंचायत समिति खण्डेला सभागार,धोद पंचायत समिति सभागार, धोद मु. सीकर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
--------
0 Comments