सीकर 13 अगस्त । विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले के विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दूसरे व अंतिम दिन मतदान दलों द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रचालन प्रक्रिया की पॉवर पॉइन्ट स्लाइडों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सीकर एवं उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक ने प्रशिक्षण को चुनाव की सफलता की कुंजी बताया। एएलएमटी को ऐसे प्रशिक्षणों की उपादेयता समझाई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों की सभी शंकाओं का समाधान होना चाहिए, जिससे वे यह ज्ञान दूसरों के साथ साझा कर सके। इस दौरान ईवीएम मशीनों पर हैंड्स ऑन अभ्यास एवं प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स स्वीप प्रभारी एवं साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, चन्द्रप्रकाश महर्षि सहित एएलएमटी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।
...........
0 Comments