जिला स्तरीय मीड़िया संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित

सीकर 12 सितम्बर। राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत जिला स्तरीय मीड़िया संवेदीकरण (सेंसिटाईजेशन) कार्यक्रम मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय(सूचना केन्द्र) में आयोजित किया गया। 
 
     कार्यक्रम में सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर वर्ष 2030 तक राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए राजस्थान मिशन 2030 प्रारंभ किया गया है, इसी क्रम में आज जिले के इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट, सोशल मीड़िया के हितधारकों के सुझाव आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि राज्य का विजन—2030 दस्तावेज नागरिकों और विभिन्न हितधारकों की आशाओं , अपेक्षाओं एवं सुझावों के आधार पर बनाया जा रहा हैं, सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म निर्धारित किये गये है। दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रदेश के प्रबुद्धजनों , विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आंकाक्षाओं एवं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जायेगा। कार्यशाला में मीड़िया कर्मियों ने पत्रकारों के हितों, सुविधाओं के संबंध में अपने—अपने सुझाव दिये।
           कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार बालमुकंद जोशी, असगर खान लोसलवाला, रफीक चौधरी, साहित्यकार महावीर पुरोहित, अब्दुल रजाक पंवार, गोविन्द बुटोलिया, रफीक बहलिम, सुशील जोशी, सुनिल पारमुवाल, प्रेम सैनी,सुरेन्द्र माथुर, अल्ताफ हुसैन, लोकेश सैन सहित जनसम्पर्क कर्मी उपस्थित रहें। 
.............

Post a Comment

0 Comments