सीकर 28 सितम्बर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने 89.6 FM सीकर द्वारा तैयार की गई स्वीप सीकर मोबाइल ट्रैवलर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह ट्रेवलर आम जन को मतदान के लिए जागरूक करेगी तथा 89.6 एफ एम सीकर इस कार्य में सहयोगी बनते हुए एक शो भी प्रस्तुत करेंगे। जिसको इलेक्शन आइकॉन आर जे नैना होस्ट करेगी। शो का नाम मतदाता मंच रखा गया है, इस शो के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी व कोचिंग सेंटर के आर्गेनाइजर आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे । यह शो प्रत्येक शनिवार को सायं 5 बजे से 6 बजे तक होगा तथा पुन: प्रसारण रविवार को सायं 5 बजे से 6 बजे तक किया जायेगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हारी, सीकर एसडीएम जय कौशिक, सहायक प्रभारी सुरेश ओला, श्रीराम कोचिंग के सुभाष मील, 89.6 एफ एम सीकर के डायरेक्टर डॉ. अमित माथुर, विकास माथुर, आर जे शान, आर जे संदीप, आर जे रामा, आर जे सूरज, मनोज शर्मा सहित पूरी टीम उपस्थित रही ।
Any Error? Report to Us
0 Comments