लापरवाह कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही: जिला निर्वाचन अधिकारीसीकर 12 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर अनवरत जारी है। गुरुवार को 1127 कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर तथा राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा में आयोजित किया गया जिसमें 15 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये है। प्रशिक्षण प्रभारी दमयन्ती कंवर ने बताया कि भंवरलाल बेरवा सहायक आचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय होद, नरेंद्र कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ भोपजी, बहादुर सिंह खेरवा वरिष्ठ अध्यापक राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पुजारी का बास, गोकुल कुमार जांगिड़ अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्सी, सुभाष कुमार बड़सरा वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालवाडी, संतोष कुमार ग्राम सेवक पंचायत समिति खंडेला, सीताराम शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसावाली जैतूसर, मदन लाल गढ़वाल शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनी, मुकेश कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ररसीदपरा खुड़ी, मुकेश कुमार कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़, आनंद कुमार जुलावा चतुर्थ श्रेणी कार्मिक पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़, संदीप कुमार ग्राम सेवक पंचायत समिति नीमकाथाना विजय सिंह मीणा क.प्र.स. राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना, बाबूलाल जमादार नगर परिषद नीमकाथाना, बेरीस्टार रे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नगर पालिका नीमकाथाना प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहें Any Error? Report
0 Comments