सीकर 11 अक्टूबर | विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान दलों के कार्मिकों का प्रशिक्षण तीसरे दिन भी राजकीय विज्ञान महाविद्यालय फतेहपुर रोड सीकर और श्री कल्याण बालिका महाविद्यालय सिल्वर जुबली रोड सीकर में जारी रहा | प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी दमयंती कंवर ने बताया कि बुधवार को कुल 1126 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था जिसमें संदीप कुमार सैनी सहायक आचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर, मुकेश कुमार गढ़वाल व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा भूकरान, मूलचंद जांगिड़ व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोसाना, श्रीचंद व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फागलवा, जले सिंह शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीनवा लाडखानी, विजय सिंह वरिष्ठ सहायक कार्यालय अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी फतेहपुर, सुभाष कुमार ग्राम सेवक पंचायत समिति खण्डेला, राकेश कान्व बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोला, मनोज सफाई कर्मचारी नगर पालिका लक्ष्मणगढ़, श्यामलाल सफाई कर्मचारी नगर पालिका लक्ष्मणगढ़, रमेश कुमार यादव ग्राम सेवक पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे | जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर की सहायता से दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदान दलों का प्रशिक्षण सबसे महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी करने व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिेये है। Any Error? Report
0 Comments