सीकर, 11 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आदर्श आचार संहिता को जिले में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मंगलवार को खंडेला और दातारामगढ़ उपखंड में निर्वाचन से संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आचार संहिता की प्रभावी पालना के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता की प्रभावी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहना चाहिए तथा सी विजिल पोर्टल के माध्यम से आमजन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित की गई शिकायतों को सीरियसली लेते हुए हर स्थिति में 100 मिनट के भीतर इनका निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव से संबंधित चुनावी खर्च की निगरानी के लिए एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमेटी प्रभावी रूप से सक्रिय होनी चाहिए तथा 50% मतदान केंद्रों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हुए वेबकास्टिंग होनी चाहिए। स्ट्रांग रूम के संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख़्ती से पालना हो साथ ही कंट्रोल रूम में टीवी और कंप्यूटर के माध्यम से पैड न्यूज़ की निगरानी की जाए। इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके उन्हें आदर्श आचार संहिता के नियमों सहित एमसीएमसी कमेटी के प्रावधानों की जानकारी आवश्यक रूप से देवें। सेक्टर ऑफिसर्स संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ फील्ड विजिट करके निर्वाचन विभाग द्वारा 24-48-72 घंटे में आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रावधानों की प्रभावी पालन करें। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद कोई भी नया काम शुरू नहीं होना चाहिए तथा किसी भी स्कीम में कोई नया बेनिफिशियरी नहीं जोड़ा जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि एमवी एक्ट की सख्ती से पालना की जाए तथा अवैध शराब के स्टॉक और सप्लाई की प्रभावी निगरानी करते हुए कार्यवाही करें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक परीस देशमुख, उपखंड अधिकारी खंडेला बृजेश चौधरी सहित संबंधित उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। Any Error? Report
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments