सीकर 11 अक्टूबर | जिले के ग्राम मांकड़ी में मतदाता जागरूकता के लिए बाबू लाल सैनी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीमकाथाना ने रा.उ.मा.वि. मांकडी में एसडीएमसी, एसएमसी सदस्यों के साथ स्टॉफ को शत—प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई तथा मतदाता जागरूकता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देकर प्रचार—प्रसार करने के लिए बताया गया। सभी ने शत—प्रतिशत मतदान करने की शपथ लेकर हर गांव व ढाणी में जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई हो उन सबकों मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व शत—प्रतिशत मतदान करने के साथ आम लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलवाई। Any Error? Report
0 Comments