ईवीएम मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय रेन्डमाईजेशन नियत समय पर करवाने के दिये निर्देश

सीकर 21 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए सीकर जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा नीमकाथाना जिले की नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए उपयोग में लिये जाने वाली ई.वी.एम. तथा मतदान के लिए आरक्षित ई.वी.एम. का प्रथम एवं द्वितीय रेन्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार एवं ईवीएम मैन्युअल अगस्त 2023, रिटर्निंग अधिकारी निर्देशिका 2023 में विहित प्रक्रिया के तहत किये जाने एवं उसकी तैयारी एवं संबंधित व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण कर निर्देशित किया है कि निर्वाचन विभाग जयपुर द्वारा निर्धारित प्रक्रिया तथा नियत तिथि को करवाया जाना सुनिश्चित करें। 

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments