आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की पालना करते हुए मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करे - जिला निर्वाचन अधिकारी

सीकर, 12 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने गुरुवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आचार संहिता की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और निष्पक्ष होकर कार्य करने तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीन प्रपत्रों एवं निर्देशों से अपडेट रहने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने  निर्देशित किया की अब तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित रहे लोगो का नाम मतदाता सूची में जुडवाया जाना सुनिश्चित करे साथ ही  मतदाता पहचान पत्र में फोटो और पते संबंधी दोहरी प्रविष्ठि की त्रुटि को सही करवाया जावे।  स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता की अधिकाधिक गतिविधियां आयोजित करवाई जावे  साथ ही मतदाताओं को विधानसभा आम चुनाव, 2023 में अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जावे। उन्होंने कहा  कि मतदान केन्द्रों पर ऐसी व्यवस्था हो जिससे मतदाता सहजता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने चुनावी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की सभी संबंधित अधिकारी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की प्रभावी पालना करते हुए कार्य करे तथा इसके लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहना चाहिए तथा स्ट्रांग रूम के संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख़्ती से पालना हो   साथ ही कंट्रोल रूम में टीवी और कंप्यूटर के माध्यम से पैड न्यूज़ की निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि सी विजिल पोर्टल के माध्यम से आमजन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में की गई शिकायतों का  100 मिनट के भीतर  निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पहुंचने में असमर्थ मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार की जा रही होम वोटिंग सुविधा के बारे में अधिक से अधिक लोगो को बताया जाए। उन्होंने निर्देशित किया  विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके उन्हें आदर्श आचार संहिता के नियमों सहित एमसीएमसी कमेटी के प्रावधानों की जानकारी आवश्यक रूप से देवें। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद कोई भी नया काम शुरू नहीं होना चाहिए तथा किसी भी स्कीम में कोई नया लाभार्थी नहीं जोड़ा जाए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक परीस देशमुख, एसडीएम फतेहपुर कपिल उपाध्याय, डीवाईएसपी रामप्रताप बिश्नोई, तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर सहित निर्वाचन से संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

                                                                                                                                                 Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments