सीकर 10 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण 9 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर आयोजित किये जा रहे है। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शिविर कलेण्डर के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को प्रस्तावित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन शिक्षकगण द्वारा शैक्षिक सम्मेलन में 13 अक्टूबर 2023 को भाग लिया जाना है, के अतिरिक्त सम्मेलन में भाग नहीं लेने वाले शेष प्रशिक्षणणर्थियों को 13 अक्टूबर 2023 को प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होना है। उन्होंने निर्देशित किया है कि 13 अक्टूबर 2023 को शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को 18 अक्टूबर 2023 को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में प्रशिक्षण में शामिल होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यह आदेश केवल 13 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में ही लागू होगा।
Any Error? Report to Us
0 Comments