सीकर के शेखपुरा मोहल्ला स्थित झूलेलाल मन्दिर में सिन्धी समाज महिला मण्डली द्वारा चंद्र दर्शन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सिन्धी समाज महिला मंडली की ज्योति तनवानी ने बताया कि समाज में एक नई पहल करते हुए हर माह चंद्र दर्शन महोत्सव पे शाम को भगवान झूलेलाल जी के भजन सत्संग व आरती की गई।जिसमे सोनल मोहनानी मधु मगनानी विनीता मगनानी जय पंजवानी पिंकी मगनानी जानकी बागवानी ज्योति तनवानी ने झूलेलाल साईं के भजन प्रस्तुत किये इसी कार्यक्रम में जया मघनानी कविता थादानी सीता हरजानी कोसी माया मगनानी यशोदा पेसवानी शांति देवी कोमल पूजा सुषमा तोतवानी सोनिआ,निर्मला सहित समस्त सिंधी समाज की झूलेलाल महिला मण्डली शामिल हुई झूलेलाल मंदिर के सेवादार दौलत मगनानी सिंधी समाज के अध्यक्ष नरेश नारवानी,उपाध्यक्ष देवीदास केसवानी व समाज संरक्षक कैलाश थाधानी ने महिला मण्डली की सराहना करते हुए बताया कि ये कार्यक्रम हर माह होगा।
Any Error? Report
0 Comments