जिले के रामगढ़ शेखावाटी के द्वारा मेघवाल समाज की बारात पर हुए हमले के बारे में सौंपा ज्ञापन डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 10 मई 2024 को गांव लावंडा में नारसरा गांव से बारात गई थी जिसमे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा नारसरा गांव की बारात और उसके साथ विद्याधर किरोड़ीवाल नारसरा पर गांव लावंडा के असामाजिक तत्वो द्वारा लाठियो और सरियों से हमला कर दिया जिसमे कुछ युवकों के गंभीर चोट आने से रामगढ़ से सीकर रेफर कर दिया था जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है , जो राजकीय कल्याण अस्पताल सीकर में भर्ती है। हमलावरों की गिरफ्दारी की मांग को लेकर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कुमार चाहिला (तिहावली )के नेतृत्व में आज उपखंड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमे हमलावरों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करके मामले की निष्पक्ष जांच की जाये तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये l असामाजिक तत्वों द्वारा दलित व्यक्ति के साथ की जाने वाली मारपीट की इस घटना से संपूर्ण समाज में रोष व्याप्त है l महासचिव श्री भंवरलाल झाझड़ा, श्रीआकाश झाझड़ा ,श्री मनोज गुडेसरिया, श्री राम कुमार जी, श्रीओमप्रकाश जोया ठिमोली,श्री रतन लाल मेहरा (अध्यापक), श्री देवकीनंदन पवार रामगढ़ ,श्री राजकुमार , श्री अशोक कुमार शास्त्री (पालास), श्री लालचंद ,श्रीभवानी खोटिया,श्रीअजय रामगढ़,श्री गोविंद नेठवा,श्री मुकेश काला रूकनसर,श्री मनोज काला ,श्री सीताराम माहिच सुंडा की ढ़ाणी, श्री कृष्ण खोटिया,श्री सुनील नारसरा श्री नत्थुराम , श्री गोविंद ,श्रीजयपाल नारसरा. श्रीआसिफ खान,श्री सुमेर बूढ़ानिया,श्रीसंदीप जाट ताजसर,श्रीराहुल काला रुकनसर श्री भारत नायक, श्रीनेतराम जी दानोदिया (ठेकेदार)आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Any Error? Report
0 Comments