राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान जिला शाखा सीकर की मासिक मिटींग का आयोजन आज पुलिस लाइन सीकर के योगा भवन में किया गया। मिटींग में सीकर संभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार दानोदिया, उपाध्यक्ष युनुस अली, नव नियुक्त संरक्षक मोहम्मद अयूब खान साहब, जिला शाखा सीकर के अध्यक्ष हरि प्रसाद तंवर, सचिव तोला राम जी कोषाध्यक्ष इशाक अली जी, संरक्षक बनवारीलाल धायल, वरिष्ठ सदस्य अस्फाक खान, पदाधिकारी गण मोहम्द ईशाक खान, नत्थू सिंह , मदनलाल धाबाई, व सदस्यों ने भाग लिया। सीकर संभाग के नव नियुक्त संरक्षक मोहम्द अयूब खान साहब का सीकर संभाग के पदाधिकारियों व जिला शाखा सीकर के पदाधिकारियों सदस्यों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया । मोहम्द अयूब खान साहब ने सभी से परिचय किया व अपने गरिमामय उध्बोधन से सभी को जोश के साथ संगठन को मजबूत करने व मिटींगो में सदस्यों की संख्या बढाने पर विचार विमर्श किया। संभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार दानोदिया ने राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान प्रदेश ईकाई व्दारा समारिका प्रकाश के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। पुलिस लाइन सीकर के श्री बालाजी मंदिर में सवामी प्रसाद आयोजन में भाग लिया।
Any Error? Report
0 Comments