हज़रत किबला हकीम सैयद शाहवली मोहम्मद शाह साहब 163वा सालाना उर्स मनाया जा रहा मुबारक मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीकर की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी की अगुवाई में हकीम साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई चादर पेश करके अमन और भाई चारे की दुआ की जिसमें मंडल अध्यक्ष जुबेर नारू, मंडल महा सचिव मोहीन बिसायती, वार्ड अध्यक्ष हाफिज शकील मौलाना वार्ड नंबर 38 पार्षद पप्पू पहलवान इकबाल भाई इकबाल भाई इमरान भाटी मंडल अध्यक्ष अत्ताउल्लाह बिसायती शाहिद कार्यकर्ता उपस्थित रहे गद्दी नशीन से मिलकर भाईचारे की एकता का पैगाम दिया
Any Error? Report
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments