भीषण गर्मी से लोग बेहाल, 45.5 डिग्री पहुंचा पारा, हीटवेव का अलर्ट

 


अंचल में लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।अभी तक शेखावाटी में तापमान बढ़ने से लोग परेशान थे,लेकिन आज शुक्रवार से हीटवेव भी चलने से लोग भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ ही हीटवेव के थपेड़े भी झेलेंगे। हीटवेव का अलर्ट से तापमान अभी और बढ़ेगा।फिलहाल संभाग में अधिकतम तापमान 45. डिग्री सेल्सियस दोपहर में  चल रहा हैजबकि सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।दिन और रात का तापमान लगभग बराबर होता हुआ नजर आ रहा है।उन्होंने बताया कि गर्मी से फिलहाल अभी कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। आसमान से बरस रही आगबढ़ती गर्मी  में आज का 45.05 डिग्री अधिकतम तापमान किया दर्जफतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा किया गया दर्ज।

धूप में बेवजह बाहर निकलने से बचे,

सिर ढक कर बाहर निकले,

पानी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे



Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments