हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. पंडित बद्रीनारायण रामावतार मिश्र भागवताचार्य सिद्धपीठ श्री फतेह बालाजी धाम,सीकर ने बताया की इस बार मोहिनी एकादशी 19 मई, रविवार को रखा जाएगा ! इस बार सोम प्रदोष व्रत 20 मई, 2024 दिन को रखा जाएगा। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, यदि इस व्रत के दौरान विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है तो पितृ दोष दूर होने के कारण व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है। इस तिथि को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए उत्तम दिन माना गया है।वैशाख पूर्णिमा 2024? हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 22 मई, 2024 दिन बुधवार शाम 06 बजकर 47 मिनट पर वैशाख पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 23 मई गुरुवार शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए वैशाख पूर्णिमा 23 मई, 2024 को मनाई जाएगी।
Any Error? Report
0 Comments