श्रीमती राजकुमारी जगदीश प्रसाद कसेरा वेलफेयर ट्रस्ट मुंबई द्वारा
लगाए गए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 451 लोगो ने लाभ उठाया। शिविर का
शुभारंभ थानाधिकारी रामसिंह यादव, चेयरमैन मुस्ताक अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष
भवानी शंकर महंसरिया ने रिबन काटकर शुरूआत की।
शिविर के आयोजक जगदीश कसेरा ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों से मन तृप्त होता है। उन्होंने
कहा कि मेरे परिवार में इतना उत्साह है कि मेरा पुत्र लोकेश और पुत्रवधू भी मुंबई
से चलकर शिविर में पंहुचे। नेत्र चिकित्सा शिविर में सीकर संपति नेत्र चिकित्सालय
के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत शर्मा ने सेवा प्रदान की।
आयोजक मंडल के प्रमोद कसेरा ने सारी व्यवस्था संभाली। संचालन कपिलेश
शर्मा ने किया। शिविर में श्रीकिशन स्वामी, गोपी किशन पारीक,
सुभाष
खटीक, पावन धौलपुरिया, मुरारी जोशी, विकास जोशी,
राजू
इंदौरिया ने शिविर में कार्य देखा।
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments