सीकर। जिले के रींगस थाना अंतर्गत मनवार होटल के सामने नेशनल हाईवे 52 पर ट्रॉले की टक्कर लगने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई । वाहन भीषण सड़क हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा काफी मशक्कत के बाद कार और मृतको को |
निकाला जा सका जानकारी अनुसार ट्राला और कार सीकर से जयपुर की ओर जा रहे थे कि अचानक नेशनल हाईवे नंबर 52 पर सीमेंट के कट्टों से भर टोला आगे चल रही कार पर चढ़ गया जिससे कार में सवार झुंझुनू के प्रतापपूरा निवासी चार लोगों की मौत हो गई बताया जा |
रहा है कि चारों मृतक एक ही परिवार है सीकर-जयपुर सड़क मार्ग पर रींगस कस्बे में बुधवार प्रातः 10 बजे सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर एक कार पर चढ गया जिससे कार में सवार माँ-बेटे सहित 4 लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि |
प्रतापपुरा के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राजकुमार मीणा (45) मां संज्या देवी मीणा (60) को डॉक्टर को दिखाने जयपुर जा रहे थे। कार में उनकी बेटी अर्चना मीणा (22) और भतीजा आजाद (40) भी था। ट्रेलर और कार दोनों जयपुर की ओर जा रहे थे। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments