प्रवर्धन एवं रोपण तकनीक का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


फतेहपुर शेखावाटी। आज कृषि अनुसंधान केंद्र पर खेजड़ी प्रवर्धन एवं रोपण तकनीक तथा वृक्षारोपण हेतु जागरूकता लाने हेतु अखिल भारतीय समन्वित कृषिवानिकी अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजना के सहयोग से एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कृषकों को खेजड़ी में प्रवर्धन एवं रोपण तकनीक के साथ हर मेड़ पर पेड़ वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया प्रशिक्षण में बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा खेत में पहले से उगी हुई

 देसी खेजड़ी पर उन्नत किस्म थार शोभा की कलम करने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही खेजड़ी का बाग लगाने की प्रारूप एवं तकनीक के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से बताया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान प्रोफेसर ने बताया कि लंबे समय से कृषकों के द्वारा कांटे रहित खेजड़ी एवं उसके प्रवर्धन तथा वृक्षारोपण की तकनीक एवं खेजड़ी को सूखने से बचने की तकनीक आदि की मांग रही है जिसको आज केंद्र पर प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न गांव से पधारे हुए 30 प्रगतिशील

किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक एवं कृषिवानिकी परियोजना प्रभारी ने बताया कि कृषिवानिकी की परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष हर मेड़ पर पेड़ के अंतर्गत विभिन्न कृषकों विद्यार्थियों आदि को प्रशिक्षण के माध्यम से वृक्षारोपण हेतु जागरूकता लाने एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का कार्य किया जाता है इस अवसर पर केंद्र पर नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित आईएफएस प्रोजेक्ट की पर थारशोभा खेजड़ी का वृक्षारोपण किया गया।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments