चार माह में होगी पशुगणना, प्रगणकों व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण 29 - 30 अगस्त को

 सीकर।पशुगणना 21वीं एक सितंबर से पशुपालन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग को चार माह में 31 दिसंबर तक यह काम पूरा करना होगा। इसके दौरान टैगशुदा तथा बिना टैग वाले पशुओं की गणना होगी । इसके लिए नोडल अधिकारी के निर्देशन में सुपरवाइजरो व गणनाकर्ताओं की टीम गठित कर दी गई है जिनका प्रशिक्षण 29 व  30 अगस्त, 24 को आयोजित किया गया है। पशुपालन विभागसीकर के संयुक्त निदेशक डा. दीपक अग्रवाल ने बताया कि सीकर जिले के सभी ब्लाक में पशुगणना की जाएगी। विभाग की टीमें घर-घर जाएंगी। इस बार पशुगणना का कार्य पूर्ण रूप से ऑनलाइन तथा एप्प के माध्यम से किया जाएगा जिसकी विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग की जाएगी  जिससे पशुधन के सटीक आंकड़े इकट्ठे किए जाएंगे। चरणबद्ध होने वाली इस प्रक्रिया से विभिन्न एजेंसियों के लिए आंकड़ों का संकलन तथा उनसे विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट्स बनाना सुलभ हो पाएगा।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments