मांग को लेकर 23 सितंबर को सीटू का विशाल प्रदर्शन
सीकर। भवन निर्माण मजदूर यूनियन, सीटू सीकर के बैनर तले आज सैकड़ो निर्माण मजदूरों ने किशन सिंह ढाका स्मृति भवन से रैली निकाली जो कल्याण सर्किल, कलेक्ट्रेट होते हुए श्रम विभाग पर आमसभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन जिला महामंत्री बृजसुन्दर जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड में 1200 करोड़ रुपए जमा है किंतु भजनलाल सरकार निर्माण मजदूर की छात्रवृत्ति, प्रसूति व अन्य योजनाओं की सहायता जारी नहीं कर रही है। श्रमिक मृत्यु उपरांत मिलने वाली 50% एफडी भी एक साल से नहीं बनाई जा रही है। वहीं छात्रवृत्ति के स्वीकृत आवेदनों की सहायता पिछले पांच महीनों से जारी नहीं हो रही है। इससे प्रदेश के निर्माण मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है। सहायता जल्द जारी नहीं होने की स्थिति में 23 सितंबर को भारी संख्या में मजदूर श्रम भवन जयपुर पर प्रदर्शन कर सरकार को चेताएंगे और अपना हक लेकर रहेंगे। यूनियन प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बगड़िया ने कहा कि निर्माण मजदूर को केंद्र व राज्य सरकार कोई सहायता नहीं देती है, उनको तो 10 लाख से ऊपर के निर्माण कार्य जो मजदूरों के हाथों से ही संपन्न होता है के ऊपर लगने वाले सेस से सहायता मिलती है। फिर भी राज्य सरकार विभाग के पास पैसा जमा होने के बावजूद सहायता नहीं दे रही है जो निर्माण मजदूरों के साथ अन्याय है जिसको सहन नहीं किया जाएगा। सभा को अब्दुल कयूम कुरैशी, सुरेंद्र आंतरी, रघुवीर बारेठ, श्रवण शेषमा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
सभा के बाद श्रम आयुक्त को भगवान सिंह बगड़िया, अब्दुल कयूम कुरैशी, सुरेंद्र आंतरी, फारूक गौरी व मंजू यादव के प्रतिनिधिमंडल ने 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें श्रमिकों के नए कार्ड बनाने, नवीनीकरण करने, शुभ शक्ति योजना का पोर्टल शुरू करने, छात्रवृत्ति जारी करने सहित अन्य मांगे प्रमुख रही। श्रम आयुक्त ने मांगों के समाधान का आश्वासन दिया।
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments