लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा आयोजित श्री कृष्णा शृंगार प्रतियोगिता ऑनलाइन में महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण का बेहद अलौकिक शृंगार कर उनकी तस्वीरें भेजीं। कार्यक्रम निदेशक लायन पूनम शर्मा ने बताया हर प्रतिभागी का शृंगार इतना अद्भुत था कि जजों के लिए निर्णय लेना बेहद कठिन हो गया। इसके बावजूद, फर्स्ट, सेकंड, और थर्ड विजेताओं का चयन किया गया, और सात अन्य प्रतिभागियों को भी उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए अप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया |
गया।इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया।विजेता प्रथम स्थान रुचिता अग्रवाल, द्वितीय स्थान किरण चिरानिया, तृतीय स्थान नव्या पटवारी रहे। अप्रिशिएशन अवार्ड सरिता शर्मा, विनीता अग्रवाल, डिंपल सोनी, ममता गोयल, सुनीता सोनी, अनुराधा अग्रवाल, अंकिता कुमावत को प्रदान किए गए। विजेताओं और प्रतिभागियों ने अवार्ड पाकर अत्यंत खुशी जताई और लायंस क्लब सीकर डायमंड का आभार प्रकट किया। प्रतिभागियों ने इस प्रकार के आयोजनों |
को भविष्य में भी आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। इस समारोह में क्लब अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल, सचिव लायन पल्लवी जैन, कोषाध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल, लायन डॉक्टर प्रीति जैन, लायन मेघा अग्रवाल, लायन किरण खेतान सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को उनके सर्टिफिकेट और पुरस्कार आज शाम 4:00 बजे ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल, परशुराम पार्क, सीकर में प्रदान किए गए, और सभी ने इस अद्वितीय कार्यक्रम की सराहना की। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments