फतेहपुर में निकली तिरगां यात्रा निकली

 



फतेहपुर शेखावाटी। मोहल्लाह तेलियान मदरसा इस्लामिया तेलियान स्कुल के बच्चो द्वारा तिरगां यात्रा निकाली गयी जिससे स्कुल की कमेटी सचिव फारुक निर्बान,फिदाहुसैन निर्बानईस्हाक निर्बान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तिरगां रैली मदरसा इस्लामिया से शुरु होकर मोहल्ले के विभिन्न रास्तो से होते हुए मडावां रोङ होते हुए मदरसा इस्लामिया के पास समापन हुआ । किसी भी राष्ट्र की उन्नति में उसकी अवाम का सहयोग महत्व पूर्ण होता हैअवाम अपनी संस्कृतिक्षेत्रधर्मसम्प्रदायविचार और कबीलों के इतर केवल राष्ट्र हित सोच कर जब काम करती है तो उसका परिणाम एक शसक्त राष्ट्र के रूप में सबको नजर आता हैइस विशाल राष्ट्र को आजादी बड़ी मुश्किलों और बलिदान के बाद मिली है आइए प्रण लेते है कि हम हमेशा इसके हित में काम करेंगे। जिसमे स्कुल प्रधानाध्यापक खान मोहम्मद,अब्दुल्लाह,निवास प्रजापतआमीनईमरान खान,  मौलाना जाबिरअब्दुल कलाम,मनोज जीआरिफ अली समाजसेवी,आदि रहे मौजुद।




Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments