सीकर। श्री कल्याण धाम के व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कल्याण धाम में महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में झूला महोत्सव (हिंडोला) मेला का आयोजन 15 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन सायं 07:00 बजे से रहेगा। जिसमे अलवर, सिरसा, दिल्ली, पंजाब के कलाकारों द्वारा सजीव झाकियां सजाई जाएगी एव कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे जिसमे मुख्य रूप से नाग कन्या, राजस्थानी लोक कठपुतली नृत्य , राजस्थानी घोड़ी नृत्य , जोकर ,चार्ली चैपलिन, शिव-पार्वती, राधा- कृष्ण , राम- सीता, बाहुबली हनुमान ,सुदामा, लड्डू गोपाल, महाकाल, मसाने की होली इत्यादि आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे और श्री कल्याण जी महाराज लक्ष्मी जी के साथ झूले पर विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देंगे इसी के साथ मंदिर में दिव्य फूलो से सजावट की जाएगी इस दौरान मंदिर में विशेष महाआरती होगी जिसमे प्रतिदिन शेखावाटी के साधु संत एवं महंतो की उपस्तिथि में महाआरती की जाएगी।
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments