सीकर।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपने सीएसआर फंड के तहत महावीर इंटरनेशनल, सीकर को दो व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई। जिन्हें सीकर केन्द्र के माध्यम से अस्पताल, रेल्वे स्टेशन एवं जरूरत के स्थान पर उपलब्ध करवाया जाए। तदुपरांत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं महावीर इंटरनेशनल द्वारा दोनो व्हील चेयर सामाजिक कल्याण हेतु |
समर्पित कल्याणी सेवा संस्थान को प्रदान की गई । इस अवसर पर एक संक्षिप्त समारोह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सांवली रोड़ स्थित, क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक गिरीश मुंजाल, मानव संसाधन प्रबंधक ओम प्रकाश मील, मुख्य प्रबंधक रामकरण वर्मा, सहायक प्रबंधक |
दिलीप सिंह झाझडिया, महावीर इंटरनेशनल सीकर केंद्र के अध्यक्ष वीर सुभाष मिश्रा, सचिव राजेंद्र पहाड़िया, उपाध्यक्ष गौरी शंकर पारीक, पूर्व अध्यक्ष सुनिल कुमार दीवान, निदेशक डॉ. एम.पी.जैन, महेश शर्मा, सुरेश अग्रवाल एवं कल्याणी सेवा संस्थान, सीकर की ओर से मातादीन शर्मा एवं निखिल शर्मा उपस्थित थे। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments